Thursday, June 9, 2011

बाबा रामदेव

हर हर महादेव
आयें बाबा रामदेव

केसरिया रंग बांधे
केश धारी तन साधे 
अनुलोम विलोम काजे
असंतुलित नयन बाजे

सांसों से करते दंगल
शनि हो या या हो मंगल
योग से हरते हर रोग 
एड्स सिद्ध प्राणायम प्रयोग

बाबा रामदेव दूरदर्शी
आसन मांगे अब कुर्सी
अन्ना थे बिना अन्न
प्रजातन्त्र का न्यू फैशन

रामलीला में खुली दूकान
धुनी शर्तों की अंधी जुबान
भ्रष्टाचार का बेचा अचार
सबने चखा और लिया चटकार

पर जब पड़ी लाठी की भनक
माथा गया और ठनक
कौन अब भूखे पेट लात खाए
प्रिय भक्तजनों आप आगे आयें

बस चंद दिनों के ब्रेकिंग न्यूज़
जब तक इनकी सच्चाई महफूज़

प्रजातंत्र नहीं एक भूख की गुलाम 
जहां अरबों के पेट में भूखी हर शाम


- ख़ुफ़िया कातिल का बाबा रामदेव के प्रति स्नेहपूर्ण आक्रोश

2 comments:

  1. ......hopefully this poem would open the eyes of the millions and millions of his blind followers and may be him too!

    ReplyDelete
  2. waah waah waah waah, kamaal ka likha hai, and the best thing i love is असंतुलित नयन बाजे, commendable somesh

    ReplyDelete